बाड़मेर. बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 रात करीब 9 बजे क्रैश हो गया । इसमें दोनों पायलट शहीद हो गए। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। इसका मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखर गा। यह विमान बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में दुर्घनागस्त हुआ है।
घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी नजर आई। जमीन पर एक पायलट की बॉडी भी दिख रही है। वह उसका शरीर जला हुआ है। पास ही उसका मोबाइल भी गिरा हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन के साथ रेस्क्यू में लगे हुए थे।
पिछले साल विंग कमांडर की हुई थी मौत
पिछले साल 24 दिसंबर को भी भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई।