- उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम
जयपुर. राज्य में 2 साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी किया। प्रदेशभर में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि 27 अगस्त को परिणाम घोषित होंगे।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी, जबकि 22 अगस्त को प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
22 अगस्त को ही आपत्ति ली जाएगी। 23 अगस्त को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे और उसी दिन अंतिम नामांकन सूची जारी की जाएगी। कॉलेजों के साथ 15 विश्वविद्यालयों में भी छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे।
कोरोना के कारण नहीं हुए थे चुनाव
कोरोना के कारण पिछले दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थे। राज्यपाल की ओर से गठित टास्क फोर्स ने भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का सुझाव दिया था।