3 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दो थानाधिकारियों समेत 4 लोग गिरफ्तार

  • कांस्टेबल के घर से पूर्व में लिए रिश्वत के 5 लाख रुपए भी बरामद

जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डूंगरपुर जिले में थाना धम्बोला और कोतवाली थानाधिकारी सहित दो कांस्टेबलों को गुरुवार को तीन लाख तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की विशेष अनुसंधान टीम जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके शराब के कारोबार को निर्बाध रूप से चलने देने तथा उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमों में कार्रवाई हल्की करने की एवज में धम्बोला थानाधिकारी भैयालाल आंजणा द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के लिए मासिक बंधी के रूप में 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी जा रही है।

आरोपियों ने कांस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से परिवादी से पांच लाख रुपए रिश्वत के रूप में पहले ही वसूल कर लिए थे। ब्यूरो महानिदेशक सोनी एवं अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन.के सुपरविजन में एसीबी विशेष अनुसंधान टीम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए धम्बोला थानाधिकारी भैयालाल आंजणा के लिये कांस्टेबल भोपाल सिंह को दो लाख 50 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

इसी प्रकार डूंगरपुर के कोतवाली थानाधिकारी दिलीप दान बारहट के लिए कांस्टेबल जगदीश विश्नोई को परिवादी से 80 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने धम्बोला सीआई भैयालाल आंजना और कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान के लिए रिश्वत लेना बताया। इसके बाद एसबी ने दोनों आरोपियों से दोनों थानाधिकारियों से फोन बात करवाकर राशि मिलने का वेरिफेकेशन करवाया। इसके बाद एसीबी की टीम ने सीआई दिलीपदान और सीआई भैयालाल आंजना को भी गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा परिवादी से कांस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से पूर्व में लिए गए पांच लाख रुपए भी तलाशी के दौरान कांस्टेबल भोपाल सिंह की अलमारी से बरामद कर लिए गए। प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *