संदेश न्यूज। जयपुर/कोटा. राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में और गिरावट दर्ज हुई। राजस्थान में 5602 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं, 19 रोगियों की मौत हुई। एक्टिव केस भी घटकर 51 हजार 143 रह गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 916 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले।
वहीं, जोधपुर में 615, अलवर में 465, उदयपुर में 341, श्रीगंगानगर में 311, कोटा में 138, नागौर में 194, पाली में 158, राजसमंद में 103, सीकर में 177, झुंझनूं में 170, हनुमानगढ़ में 171, चित्तौड़गढ़ में 115, बीकानेर में 134, भीलवाड़ा में 257, भरतपुर में 111, बारां में 102, अजमेर में 203, बूंदी में 48 व झालावाड़ में 45 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
देश में शुक्रवार को 1.27 लाख नए मामले सामने आए। 2.30 लाख लोग ठीक हुए और 1,059 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 1.49 लाख नए मामले सामने आए थे। पिछले दिन के मुकाबले नए केस में 21,442 यानी 14.35% की कमी हुई है।
तीसरी लहर में केस घटने के दौरान लगातार दूसरे दिन 1.5 लाख से कम नए केस मिले हैं। 20 जनवरी के बाद से कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, 13.31 लाख है। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.20 करोड़ संक्रमण की चपेट में आए हैं।