जयपुर/कोटा. राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से नीचे जा रहा है। जल्दी ही कोरोना की तीसरी लहर से मुक्ति की संभावना बनने लगी है। राज्य में सोमवार को 2298 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं 12 रोगियों की मौत हुई। बड़ी राहत की बात यह भी है कि राज्य में एक्टिव केस अब 40 हजार 880 रह गए हैं। इससे राजस्थान अब उन राज्यों की सूची से बाहर आ गया है, जहां एक्टिव केस 50 हजार से ज्यादा थे।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 403 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले। वहीं जोधपुर में 239, राजसमंद में 114, अलवर में 123, भीलवाड़ा में 105, पाली में 104, कोटा में 96, सिरोही में 96, नागौर में 70, झालावाड़ में 52, जैसलमेर में 76, श्रीगंगानगर में 92, बीकानेर में 88, बारां में 59, बूंदी में 8 व अजमेर में 87 नए केस सामने आए।
देश में करीब एक महीने बाद कोरोना केस एक लाख से नीचे पहुंच गए हैं। रविवार को संक्रमण के 83 हजार 876 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 1 लाख 99 हजार 54 मरीज ठीक हुए और 895 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 5 जनवरी 2022 को 90,228 केस आए थे। 4 जनवरी को 58,097 नए केस मिले थे।
इसे पहले शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1 लाख 07 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए थे और 865 लोगों की मौत हुई थी। यानी नए केस में करीब 24,000 की कमी आई है। फिलहाल, देश में कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 11.08 लाख रह गई है। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.22 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।