संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राज्य में मंगलवार को भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज हुई। हालांकि मौतों की संख्या लगभग वही बनी हुई है। राजस्थान में मंगलवार को 6212 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए और बीस रोगियों की मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 1230 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में सामने आए।
वहीं, जोधपुर में 633, उदयपुर में 495, अलवर में 410, कोटा में 320, प्रतापगढ़ में 127, राजसमंद में 123, सवाई माधोपुर में 109, सीकर में 158, टोंक में 132, अजमेर में 168, भरतपुर में 248, भीलवाड़ा में 192, चित्तौड़गढ़ में 396, चूरू में 117, हनुमानगढ़ में 178, झालावाड़ में 102, नागौर व जैसलमेर में 94-94, बूंदी में 82 व बारां में 49 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस 63 हजार 36 रह गए हैं।
देश में सोमवार को 1.67 लाख मामले सामने आए। इस दौरान 2.54 लाख लोग ठीक भी हुए, जबकि 1,192 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले रविवार को 2,09,918 लोग संक्रमित मिले थे। पिछले दिन के मुकाबले 44,158 कम संक्रमित मिले हैं, यानी नए केस में 25.65% की कमी देखी गई है।
तीसरी लहर का पीक आने के 10 दिन बाद 2 लाख से कम नए केस मिले हैं। पीक से पहले केस बढ़ने के दौरान 11 जनवरी को 1.94 लाख केस मिले थे, यानी 20 दिन बाद 2 लाख से कम नए केस मिले हैं। 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। 20 जनवरी के बाद से कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को 2.09 लाख और शनिवार को 2.34 लाख नए केस मिले थे।