कोटा में मिले 72 नए कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान में 2177

कोटा/जयपुर. कोटा समेत पूरे राजस्थान में अब कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो गया है। विभिन्न जिलों में रोजाना के नए तेजी से घट रहे हैं। राज्य में रविवार को 2177 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, वहीं सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में एक्टिव केस घटकर अब 21064 रह गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सर्वाधिक 569 केस जयपुर में सामने आए।

वहीं, जोधपुर में 115, अलवर में 137, नागौर में 103, कोटा में 72, अजमेर में 98, बांसवाड़ा में 77, बारां में 21, बूंदी में 20, झालावाड़ में 27, श्रीगंगानगर में 98, सीकर में 78 व उदयपुर में 86 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

राजस्थान में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में गिरावट को देखते हुए गृह विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों की कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दे दी है। विद्यार्थियों को माता-पिता/अभिभावक की लिखित सहमति बाद ही अध्ययन के लिए परिसर में आने की अनुमति होगी।

ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा को निरन्तर जारी रखा गया है। गृह विभाग के आदेश 16 फरवरी से लागू होंगे। गृह विभाग ने रविवार को जारी आदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में जारी समस्त दिशा-निर्देश, आदेश एवं संशोधित आदेशों द्वारा लगाए गए समस्त प्रतिबंधों को निरस्त कर दिया है। साथ ही कुछ नए निर्देश भी जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *