बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी बिना चर्चा करने की नीति के कारण देश के तकलीफ पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पूरे मुल्क में एक पार्टी भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शासन चाहते हैं।
गहलोत ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी की यह बिना इन्वॉल्वमेंट करने की जो नीति है, उसके कारण देश तकलीफ पा रहा है, चाहे नोटबंदी हो, किसान कानून हो, वस्तु सेवा कर (जीएसटी) हो या अभी अग्निपथ योजना हो।
उन्होंने कहा कि पर जो वो चाहते हैं कि देश से विपक्ष समाप्त हो जाए, कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, उनकी नीयत देश के सामने आ गई। अब रीजनल पार्टियों के पीछे पड़े हुए हैं। ये जो उनकी खतरनाक मंशा है, मोदी की है या भाजपा की है या आरएसएस की है, मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है, बहुत ही खतरनाक खेल देश में हो रहा है, पूरा देश चिंतित है और देश के अंदर दम घुटाने वाला माहौल है।