जयपुर. राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को दिल्ली में धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें लिखा है ‘किरोड़ी अब तेरा नंबर है। तेरा भी हाल कन्हैयालाल जैसा होगा।’ मीणा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही, इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी दी है। धमकी भरा पत्र कादीर अली राजस्थानी के नाम से भेजा गया है। सोमवार को किरोड़ीलाल मीणा के आवास (एबी-4, पंडारा रोड, नई दिल्ली) पर भेजे गए पत्र के साथ उदयपुर में छपी एक अखबार की कटिंग भी है।
ये खबर उस वक्त की है, जब राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मृतक कन्हैयालाल के घर गए थे और उसके परिजनों को सांत्वना दी थी। परिवार को अपना एक महीने का मूल वेतन देने की घोषणा की थी।