- खांसी-जुकाम व बुखार से पीड़ित रोगियों का होगा कोविड टेस्ट
जयपुर/कोटा. राज्य में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसारने लगा है। पिछले तीन में प्रतिदिन सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन सौ के पार हो गई है। इस हालात को देखते हुए राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है। चिकित्सा मंत्री सभी जिलों में कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द कोविड रोगियों को ट्रेस किया जा सके।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य के 18 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 109 कोरोना रोगी जयपुर में मिले। वहीं अजमेर में 14, अलवर में 35, बांसवाड़ा में 10, भीलवाड़ा में 14, दौसा में 31, जालौर में 11, जोधपुर में 24, कोटा में 10, राजसमंद में 12 व उदयपुर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कुल एक्टिव केस 2209 हो गए हैं।
जिलों में एक हजार सैंपल प्रतिदिन लिए जाएं
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों एवं कोविड की व्यापक सैंपलिंग की जाए। बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की भी कोविड की जांच की जाए। चिकित्सा मंत्री ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में वीसी के माध्यम से मौसमी बीमारियों की रोकथाम, कोविड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कोविड के केस बढ़ रहे है, जबकि दूसरी तरफ कई जिलों में कोविड की सैंपलिंग काफी कम है। सभी जिलों में कम से कम 1000 कोविड सैपलिंग प्रतिदिन होनी चाहिए। जिन जिलों में कोविड पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है वहां सैंपलिंग और अधिक होनी चाहिए।
कोविड प्रिकॉशन डोज के लिए विशेष अभियान
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निदेर्शों की पालना में प्रदेशभर में कोविड टीकाकरण के तहत लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में प्रिकॉशन डोज होने के बावजूद प्रिकॉशन डोज के लाभार्थियों की संख्या कम होने के कारण विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।