जयपुर/कोटा. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 413 नए केस मिले। 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 153 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले हैं।
इनके अलावा जोधपुर में 41, अलवर में 35, उदयपुर में 29, अजमेर में 25, दौसा में 24, चित्तौड़गढ़ में 18, कोटा में 14, भीलवाड़ा, बीकानेर में 16-16, सिरोही में 12, जैसलमेर में 7, सीकर, धौलपुर में 5-5 और बारां जिले में 1 केस आया है। अजमेर जिले में गुरुवार को 2 मरीजों की मौत भी हुई है।