संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। गुरुवार को राज्य में 14079 नए मामले सामने आए। वहीं 13 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 78हजार 99 हो गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक 2919 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले।
वहीं, अलवर में 1410, उदयपुर में 810, जोधपुर में 851,भरतपुर में 841, कोटा में 716, अजमेर में 570, टोंक में 201, सिरोही में 118, सीकर में 362, सवाईमाधोपुर में 261, राजसमंद में 170, प्रतापगढ़ में 190, पाली में 364, नागौर में 173, करौली में 114, झुंझुनूं में 161, झालावाड़ में 176, जैसलमेर में 185, श्रीगंगानगर में 390, डूंगरपुर में 292, दौसा में 157, चूरू में 199, चित्तौड़गढ़ में 512, बीकानेर में 464, भीलवाड़ा में 293, बाड़मेर में 353, बारां में 118 और बांसवाड़ा में 187 व बूंदी में 64 नए पॉजिटिव सामने आए।
कोटा समेत दस जिलों में हुई कोरोना संक्रमितों की मौत
राज्य में गुरुवार को कोटा समेत दस जिलों में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। इनमें कोटा, जयपुर व बीकानेर में दो-दो तथा नागौर, राजसमंद, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं व जोधपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई।
वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसा आठ महीनों बाद देखने को मिला है। इसके साथ-साथ 491 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है।