संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 9771 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, वहीं 22 कोरोना रोगियों की मौत भी हुई। राज्य में अब एक्टिव केस 92 हजार 692 हो गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 2140 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले।
वहीं, अलवर में 1030 व जोधपुर में 741 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसी तरह, कोटा में 355, पाली में 322, राजसमंद में 154, सवाई माधोपुर में 132, सीकर में 157, टोंक में 216, उदयपुर में 472, अजमेर में 297, बांसवाड़ा में 219, बारां में 144, बाड़मेर में 106, भरतपुर में 501, भीलवाड़ा में 151, बीकानेर में 198, चित्तौड़गढ़ में 332, चूरू में 163, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 258, श्रीगंगानगर में 550, हनुमानगढ़ में 429 व बूंदी में 86 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल देश में कोविड संक्रमण दर 15.2 फीसदी पर है। वहीं देश में कोरोना एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए थे। यानी आज 50,190 कम कोरोना केस सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अबतक 4,90,462 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना को हराया है। देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (एक्टिव केस) मरीज हैं।