संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। 22 जिलों में नए केस ज्यादा संख्या में सामने आ रहे हैं। शनिवार को राज्य में 9676 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं आठ कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 1973 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में सामने आए।
वहीं, अलवर में 1059, उदयपुर में 766, जोधपुर में 861, कोटा में 394, सिरोही में 111, सीकर में 198, सवाई माधोपुर में 206, पाली में 282, झुझुनूं में 153, झालावाड़ में 110, जैसलमेर में 130, हनुमानगढ़ में 268, श्रीगंगानगर में 105, डूंगरपुर में 194, धौलपुर में 113, चित्तौड़गढ़ में 276, बीकानेर में 428, भीलवाड़ा में 240, भरतपुर में 506, बाड़मेर में 268 व अजमेर में 407 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
राज्य में सिरोही, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर व जयपुर में एक-एक तथा झालावाड़ में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब एक्टिव केस 58 हजार 428 हो गए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 4,631 अधिक हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,45,747 की वृद्धि हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 16.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
वहीं ओमिक्रॉन के 6 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 हजार 41 मामले मिले हैं।