वॉशिंगटन. अमरीका में बुधवार को ‘नोटिस टू एयर मिशन्स’ सिस्टम में खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 2512 फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। 254 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। सिविल एविएशन की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी रिपोर्ट मांगी। अमरीकी इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है।
इस मामले में व्हाइट हाउस का भी बयान आया। प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से कहा गया कि ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी कुछ देर पहले प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी है। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सायबर अटैक का मामला नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने इस मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।