अमृतसर. अमृतसर में एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस फ्लाइट में कुल 191 पैसेंजर सवार थे। फ्लाइट इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आई थी। सभी संक्रमितों को अमृतसर में ही क्वारैंटाइन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर वी.के. सेठ ने बताया कि फ्लाइट से आए सभी पैसेंजर्स की कोविड जांच की गई, जिसमें संक्रमितों की पुष्टि हुई।
देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले।
कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है। नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं। इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं। इन 5 राज्यों में देश के कुल केसों में 66% केस मिले हैं।
देश में ओमिक्रॉन के 2,630 केस
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।