कश्मीर. सुरक्षा बलों ने मंगलवार रात कश्मीर के शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
शोपियां में उग्रवादियों ने हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार को ही आतंकियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई। सोमवार शाम को भी जिले में CRPF के बंकर पर भी हमला किया गया था।