संदेश न्यूज। कोटा. स्टेशन रोड पर खेड़ली फाटक के पास मंगलवार तड़के भारी बरसात के चलते एक विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा पास की एक दीवार को भी नुकसान हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पेड़ इतना विशाल है कि इसकी वजह से रास्ता बंद हो गया। लोगों को दूसरी तरफ से निकलना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में (आज सुबह 8.30 बजे तक) कोटा शहर में 75 मिलीमीटर बारिश हुई है।