एसपी ऑफिस से लौटते समय हुआ हादसा
कोटा. शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। महिला कांस्टेबल सुषमा (42) भीमगंजमंडी थाने में तैनात थी। आज वो एसपी ऑफिस से डाक देकर स्कूटी से वापस थाने लौट रही थी। माला रोड़, आर्मी एरिया के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है। सुषमा के दो बच्चे है। पति प्राइवेट काम करते है। हादसे के बाद सहयोगी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी। डीएसपी कालूराम ने बताया कि महिला कांस्टेबल सुषमा की कुछ समय पहले ही भीमगंजमंडी थाने में तबादला हुआ था।
आज सरकारी काम से एसपी ऑफिस गई थी। वापस लौटते समय ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक को राउंडअप किया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया है। मामले की जांच की जा रही है।