कोटा. कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में लगभग 2 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पेटीएम एप को चालू करने का झांसा देकर फर्जी कर्मचारी बन ठगों ने व्यक्ति के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिए।
पाटनपोल निवासी आशीष जैन ने बताया कि 10 अगस्त को मोबाइल में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने वाले एप पेटीएम खोला तो नहीं खुला। उसने पेटीएम के कस्टमर केयर नम्बर ऑनलाइन तलाश किए। उसे एक नम्बर मिला और उस पर बात की। सामने वाले व्यक्ति ने एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवा दी। उसके बाद ओपीटी मांगा।
नम्बर देते ही उसके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 98 हजार 888 रुपए निकाल लिए। इसकी शिकायत की तो कहा कि रुपए मिस्टेक के ट्रांसफर होना बता दिया, दुबारा ओटीपी नम्बर बताया तो खाते से फिर 98 हजार 888 रुपए निकल गए। मनीष ने ऑनलाइन ठगी की ऑनलाइन साइबर सेल व सम्बंधित बैंक को शिकायत दी है।