कोटा. देशभर में स्वतंत्रा दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोटा में भी उम्मेद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तिरंगा फहराया। यूडीएच मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में विधायक मदन दिलावर, नगर निगम कोटा उत्तर,कोटा दक्षिण के महापौर -उपमहापौर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग मौजूद रहे। झंडारोहण से पहले यूडीएच मंत्री ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर जज्बात लिखना देशभक्ति नहीं होती, साल में सिर्फ दो दिन तिरंगा लहराना ही काफी नहीं होता, सालभर अपना काम ईमानदारी व निष्ठा करें, वहीं देशभक्ति है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन कल्याण व विकास के क्षेत्र के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों बलिदान को याद किया एवं समस्त कोटा वासियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उम्मेद सिंह स्टेडियम, कोटा में ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। #IndiaAt75 #IndependenceDay pic.twitter.com/QXAfhr94Oy
— Shanti Kumar Dhariwal (@ShantiDhariwalk) August 15, 2022
फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से हर क्षेत्र, हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विभिन्न विभागों की झांकी का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व सामाजिक क्षेत्र के लोगों का सम्मान किया।