कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाए हैं। दादाबाड़ी थाने के हैड कांस्टेबल संजय ने बताया कि सड़क हादसे में बारां जिले के मामोनी गांव निवासी लोकेश (23) व कोटा जिले के सांगोद थाना क्षेत्र के उमदड़ा गांव निवासी बृजमोहन (24) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को शाम करीब 6.30 बजे सूचना मिली थी कि दादाबाड़ी फ्लाईओवर पर दुर्घटना हुई है। वहां जाकर देखा तो बाइक सवार दो व्यक्ति मौके पर ही मृत पड़े मिले। बाइक सवार दोनों युवक महावीर नगर की तरफ से फ्लाई ओवर से होते हुए सीएडी की तरफ जा रहे थे।
फ्लाईओवर पर उतरते समय हादसा हुआ और दोनों दीवार से टकरा गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।