Kota: कल कई कॉलोनियों में 8 घंटे बंद रहेंगे नल

कोटा. नगर विकास न्यास द्वारा महाराणा प्रताप सर्किल पर करवाये जा रहे अण्डर पास निर्माण के दौरान पाईप लाईनों की शिफ्टिंग का कार्य करने के लिए जलापूर्ति बंद रहेगी। अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड द्वितीय भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि पाईप लाईनों की शिफ्टिंग का कार्य करने के लिए बुधवार 23 फरवरी को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी।

जिसके कारण सकतपुरा, कुन्हाडी, चंचल विहार, बापू नगर, हाउसिंग बोर्ड, सुभाष नगर, पंचवटी नगर, अम्बेडकर नगर, विकास नगर, बजरंगपुरा, लक्ष्मण विहार, माता जी रोड, बालिता, बापू बस्ती, बडगांव एवं नदी पार क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने क्षेत्रों के सभी पेयजल उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि प्रात: काल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण करके रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *