कोटा. होटल में कमरा नहीं देने पर एक युवक ने गार्ड के साथ जमकर मारपीट कर दी। जानकारी के तहत आरोपी युवक होटल में रेगुलर आता था। रविवार को वह एक युवती के साथ होटल में पहुंचा। युवती की आईडी नहीं होने से होटल में उसे कमरा देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवक गुस्सा हो गया। गार्ड के साथ मारपीट कर दी।
होटल स्टाफ ने बताया कि युवक का नाम मिथुन है। 17 मार्च को ही उसने कमरा किराए पर लिया था। इसके बाद 27 मार्च को भी वह होटल पर आया। उसके साथ एक युवती भी थी। अपनी आईडी दी, लेकिन युवती के पास आईडी नहीं थी। इस पर होटल के स्टाफ ने बिना आईडी के कमरा देने से इनकार कर दिया।
इस पर मिथुन और साथ ही युवती ने गाली-गलौज की और स्टाफ को धमकियां दी। देर रात को मिथुन होटल पहुंचा और गार्ड राकेश जांगिड़ के साथ मारपीट कर दी। बचने के लिए राकेश होटल के दूसरी मंजिल पर पहुंचा। आरोपी सीढ़ियों से उसके पीछे पहुंचा और पैर पकड़कर उसे घसीटते हुए नीचे तक ले आया। आरोपी इसके बाद फरार हो गया। घायल राकेश को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।