कोटा. रेप के बढ़ते मामलों को लेकर विधानसभा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दिए गए बयान पर बवाल अभी भी जारी है। कोटा के नयापुरा इलाके में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने रविवार को धारीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। नयापुरा थाने के बाहर प्रदर्शन कर धारीवाल का पुतला फूंका।
गौरतलब है कि विधानसभा में धारीवाल के दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है’ पर जमकर हंगामा हुआ है।
हालांकि धारीवाल ने इसे स्लिप ऑफ टंग बताते हुए माफी भी मांग ली थी। लेकिन महिलाएं इस बयान को लेकर धारीवाल को माफ करने के मूड में नहीं दिख रही। कोटा उत्तर क्षेत्र की बीजेपी महिला कार्यकतार्ओं ने नयापुरा थाने तक धारिवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंची और थाने के गेट पर धारीवाल का पुतला फूंका। महिलाओं ने कहा कि धारीवाल का यह बयान प्रदेश की हर एक महिला का अपमान है। धारीवाल के इस बयान से अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे।
आक्रोशित महिलाओं ने तो यहां तक कह दिया कि अगर किसी मंत्री या विधायक के परिवार की बेटी के साथ ऐसा होता तो भी क्या यह बयान होता। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि माफी मांगने से कुछ नहीं होगा पहले आप किसी के थप्पड़ मार ले और उसके बाद माफी मांगे यह कैसी राजनीति है। आगामी 22 मार्च को कोटा में उम्मेद सिंह स्टेडियम से लेकर कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली का आयोजन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा और प्रदर्शन किया जाएगा।