कोटा. नगर विकास न्यास की ओर से करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए भवन का लोकार्पण हुए अभी मात्र 1 साल हुआ है। इस भवन का लोकार्पण गत वर्ष 28 जुलाई को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल द्वारा किया गया। जबकि इस भवन निर्माण कार्य गत भाजपा सरकार के समय से ही चल रहा था।
एक साल में ही इस नए भवन की तीसरी मंजिल से पानी टपकना शुरू हो गया है। ऐसा ही नजारा सोमवार को लगातार तेज बारिश होने के बाद इस नई बिल्डिंग के तीसरे माले पर स्थित कई कार्यालयों के अंदर पानी टपकने से जरूरी सरकारी दस्तावेज पानी में भीग गए। वही इस भवन के चौक और कमरों में पानी टपकने से जगह-जगह पानी ही पानी हो गया।