- इंटरनेशनल कॉल कर दी जा रही है, जान से मारने की धमकियां
कोटा. कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को जान से मारने की धमकियां मिल रही है और उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने को लेकर इंटरनेशनल कॉल आ रहे हैं। व्यापारी ने इस मामले में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, ऐसे में व्यापारी के घर के बार दो सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं।
धमकियों के बाद पीड़ित व्यापारी का परिवार दहशत में है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि व्यापारी को किस कारण से ये धमकियां दी जा रही है। कपड़ा व्यापारी सुरेश चावला के बेटे करन ने बताया कि उसके पिता के मोबाइल पर इंटरनेशल कॉल आ रहे हैं। फोन करने वाला उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।
14 जुलाई को पहला फोन आया था, तो पिता ने गम्भीरता से नहीं लिया। उसके बाद बार-बार फोन करके अंजान व्यक्ति जान से मारने की धमकियां दे रहा है। 15 जुलाई को भी फोन आए।
किसी से दुश्मनी नहीं
करन ने बताया कि पापा व्हाट्सएप के अलावा कुछ नहीं चलाते। उनके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग भी नहीं है। 16 जुलाई को फोन में रिकॉर्डिंग का आॅप्शन डाउनलोड किया। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। व्यापारी ने शिकायत में लिखा है कि फोन करने वाला उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। व्यापारी की फोन करने वाले से हॉटटॉक व गाली गलौच हुई थी। मामले की जांच कर रहे हैं।