कोटा. कोटा बैराज के 11 गेट खोलकर लगातार भारी मात्रा में पानी की निकासी करने से कोटा बैराज के डाऊन स्ट्रीम में जलस्तर बढ़ गया। इससे चम्बल रिवर फ्रंट में सकतपुरा की तरफ कार्य कर रही 4 क्रेन मशीनें पानी में डूब गईं।
दूसरी क्रेन की मदद से एक-एक करके क्रेन मशीनों को बाहर निकाला गया। पानी में डूबने के कारण बाहर निकालने के बाद मशीनें स्टार्ट नहीं हुई। इसके चलते मैकेनिक को बुलाकर इन्हें ठीक करवाना पड़ा।