कोटा. मध्यप्रदेश में बरसात से गांधी सागर बांध में पानी की आवक बढ़ने के बाद कोटा बैराज से मंगलवार शाम को 1.60 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इसे देर रात तक 3 लाख क्यूसेक करने की संभावना है। अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि तीन लाख क्यूसेक पानी की निकासी होने पर कारण चंबल के नजदीकी लो लाइन एरिया में पानी भराव की संभावना रहेगी।
मथुराधीश के घाट के पास, माता जी के द्वार के मध्य में, जामा मस्जिद के पास वाले खरंजा की सीढ़ी के ऊपर, शारदा घाट के पास जानाना घाट के सामने ऊपर वाली सीढी के चबूतरे पर कर्बला क्षेत्र, बस स्टैंड पुलिया के पास तक पानी आने की संभावना रहेगी। कलक्टर ने लो लाइन एरिया का निरीक्षण कर नगर निगम को पानी भराव वाले क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।
आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत को कंट्रोल रूम पर ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं रखने के निर्देश दिए। रात को कोटा बैराज से ज्यादा पानी छोड़ने पर निचली बस्तियों से लोगों को आश्रय स्थलों पर शिफ्ट करना पड़ सकता है। आश्रय स्थल पर बिजली, सफाई और पेयजल आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का काम शुरू हो गया है।