कोटा. शहर में मंगलवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। जिससे सुबह के समय सर्दी में गर्म पानी करने, रूम हीटर चलाने में लोगों को परेशानी होगी। इस दौरान बिजली कंपनी की ओर से मरम्मत कार्य किए जाएंगे ताकि लाइनों में फाल्ट आने की स्थिति नहीं बने। मंगलवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक:
महावीरनगर प्रथम, सेंट्रल मेडिकल क्षेत्र, रंगबाड़ी सेक्टर 2, विश्वकर्मा नगर स्पेशल, महावीर नगर तृतीय आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक:
तलवण्डी सेक्टर ए,बी व सी, एसएफएस आदि।
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक:
तलवण्डी सेक्टर ए, सुधा अस्पताल व कोटा हार्ट के आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक:
देश की धरती कार्यालय, एसबीबीजे बैंक, हनुमान मंदिर, सुभाषनगर प्रथम, सब्जीमंडी रंगबाड़ी, मुक्तिधाम रोड, सुभाषनगर द्वितीय, स्काई पार्क, अनंतपुरा योजना, विश्वकर्मा नगर स्पेशल, शगुन गार्डन, श्री राधे मार्बल, राजू भदाना, दूध डेयरी, सुभाषनगर मैन रोड आदि।
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक:
चित्रगुप्त कॉलोनी आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक:
आरटीओ, होमगार्ड ऑफिस व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक:
सांई बाबा मंदिर, टिपटा, बोहरा बगीची, गढ़ पैलेस, पाटनपोल, सरायकाय स्थान, घंटाघर, बमभोला मंदिर, छोटी समाध, बड़ी समाध, रेतवाली, हाथीथान, शिवदास घाट की गली, भाटा पाड़ा, जामा मस्जिद, चश्मे की बावड़ी, हरिजन बस्ती, बजरंगपुरा श्मशान रोड, तेजाजी मंदिर, सुभाषनगर का कुछ भाग, कृष्णा विहार का कुछ भाग, लक्ष्मण विहार का कुछ भाग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का कुछ भाग, काली बस्ती, थर्मल कॉलोनी, सगसजी महाराज के आसपास, न्यू थर्मल कॉलोनी, आरएसईबी कॉलोनी का कुछ भाग आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
नेहरू कॉलोनी, जिला परिषद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय के आसपास आदि।
दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक:
जयपुर गोल्डन, आर्य समाज, गुलाबबाड़ी, विक्रम चौक, जगदीश होटल, लाडपुरा, रामपुरा, छोटी समाध, लम्बी गली, सेटेलाइट अस्पताल, गाडी खाना, धानमंडी, कोलीपाड़ा, हरिजन बस्ती, सरोवर टाकीज, गांधी चौक, भैरूगली, अग्रसेन बाजार, बख्शपुरी कुण्ड की गली आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
रॉयल टाउन, मॉडल टाउन, स्टेशन मैन रोड, मनोज चौराहे के आसपास आदि।