संदेश न्यूज। कोटा. विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण रविवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक:
नगर निगम कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, बड़ी मस्जिद, छावनी फ्लाई ओवर मार्केट, शमा कॉलोनी, लोहनी चौराहा आदि।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
रोड नं. 5, ऑटो मोबाइल जोन, गौतम इलेक्ट्रिकल वाली गली, सीएनजी पेट्रोल पंप के आसपास, कैलोरी ब्रेड, मूंदड़ा ट्रेक्टर्स, निमोदिया स्टोन, एसएस आनंद के आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
रामचंद्रपुरा, छावनी पुलिस चौकी, चित्रा डेयरी, गोयल धर्मशाला, छावनी मैन मार्केट, एक मिनार मस्जिद, तेलियों का मोहल्ला, चारभूजा मंदिर की गली, स्माल स्केल इण्डस्ट्रियल एरिया, न्यू बस स्टैण्ड, टिम्बर मार्केट, राजस्थान पत्रिका के आसपास, आकाश टाकीज आदि।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक:
गुमानपुरा, भण्डारी स्टेशनरी, गुमानपुरा पेट्रोल पंप, वल्लभबाड़ी, काका कॉम्पलेक्स, कांग्रेस कार्यालय, जोधपुर स्वीट्स के आसपास आदि।