कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला के आयोजन के लिए गणेश पूजा एवं स्थापना का कार्यक्रम बुधवार को दशहरा मैदान स्थित रंगमंच पर विधि विधानपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। गणेश स्थापना में कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, उत्तर महापौर मंजू मेहरा, उपमहापौर पवन मीणा एवं सोनू कुरैशी सहित दोनों नगर निगम के पार्षद, आयुक्त कोटा उत्तर वासुदेव मालावत व कोटा दक्षिण राजपाल सिंह शामिल हुए। उन्होंने दशहरा मेला के सफल आयोजन की कामना की।
राष्ट्रीय दशहरा मेला का आयोजन प्रतिवर्ष होता रहा है लेकिन पिछले दो वर्षों में कोविड के कारण मेला आयोजन स्थगित किया गया। इस बार मेला आयोजन में पश्चिमी सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। परम्परागत रूप से आयोजित हो रहे इस मेले में ऐतिहासिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए आमजन की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए कई नए कार्यक्रमों का भी समावेश किया जाएगा।
गणेश पूजा एवं स्थापना के समय अतिरिक्त आयुक्त उत्तर अशोक त्यागी, दक्षिण अम्बालाल मीणा, उपायुक्त गजेन्द्र सिंह, मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा सहित दोनों नगर निगम के अधिकारी, पार्षद एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंत्रोच्चार के द्वारा भगवान गणेश को दशहरा मेला को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए आह्वान किया गया तथा मेला आयोजन की तैयारियां शुरू करने की अनुमति ली गई।