- बूंदी में ओमप्रकाश सामर को बनाया सीएमएचओ
कोटा. राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को 46 चिकित्सकों के तबादले की सूची जारी की गई। इस सूची में कई चिकित्सकों, सीएमएचओं ओर बीसीएमओ स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कोटा के सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर का तबादला किया गया है। उनकी जगह डॉ. जगदीश कुमार सोनी को कोटा में सीएमएचओ बनाया गया है।
इसके साथ ही बूंदी में सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र त्रिपाठी की जगह डॉ. ओमप्रकाश सामर को लगाया गया है। झालावाड़ में सीएमएचओ के पद पर डॉ. मोहम्मद साजिद की जगह डॉ. गुलाम मोहम्मद सैयद को लगाया गया है। इसे अलावा डॉ. मोहम्मद साजिद को जिला चिकित्सालय झालावाड़, भूपेन्द्र सिंह तंवर को सेटेलाइट अस्पताल झालरापाटन में लगाया गया है।