- फल-सब्जी वाले चाकू से किए वार
कोटा. विज्ञान नगर थाना इलाके में बुधवार को राशिद नाम के युवक ने अपने चचेरे भाई सुफैल की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक राशिद फरार हो चुका था, हालाकि बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया।
विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि फलों का ठेला लगाने की जगह को दोनों भाइयों में विवाद हुआ था। इसके बाद बुधवार सुबह राशिद ने सुफैल की छाती पर चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और जांच की जा रही है।
एक माह पहले ही व्यापार करने आए थे कोटा
पुलिस ने अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी मटरू और साजिद अपने परिवारों को लेकर व्यापार करने एक महीने पहले ही कोटा आए थे। मटरू का परिवार श्रीपुरा सब्जी मंडी इलाके में रहता है, जबकि साजिद का परिवार महावीर नगर प्रथम इलाके में रहता है। यह दोनों नारकोटिस आॅफिस के सामने विज्ञान नगर थाने की सीमा में फ्लाईओवर के नीचे फलों का ठेला लगाते हैं।
विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि जहां मटरू के बेटे सुफैल और साजिद के बेटे राशिद के बीच विवाद हुआ था, ठेला लगाने के विवाद को लेकर दोनों के बीच हाथापाई और गाली गलौच हुई, इसके बाद फ्रूट काटने वाले चाकू से रशीद ने सुफैल पर हमला कर दिया। घायल सुफैल को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया।