Kota: शहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी, लगातार हो रहे हादसे, अब बोरखेड़ा में रेत से भरा ट्रक नहर किनारे पलटा, ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में आज फिर एक हादसा हुआ। रेत से भरा ट्रक नहर किनारे पलट गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर ने भी कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन को मौके पर मंगवाया गया। क्रेन की सहायता से ट्रक को नहर से बाहर निकाला गया।

बोरखेड़ा इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते रास्ता नहर की तरफ से डाइवर्ट कर रखा है। नहर वाला रास्ता बेहद संकरा है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे कच्चे में उतारने से ट्रक असंतुलित हुआ और नहर की बाउंड्री तोड़कर पलट गया। कुछ समय पहले भी हादसे से 50 मीटर की दूरी पर एक ट्रक पलटा था।

एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि रेती से भरा ट्रक लेबर चौराहे से बूंदी रोड़ की तरफ जा रहा था। छोटी नहर (कैनाल) के पास कच्चे में उतरने से ट्रक का बेलेंस बिगड़ा। बाउंड्री तोड़ता हुआ नहर में पलट गया। ट्रक को बूंदी के गुरुनानक कॉलोनी निवासी ड्राइवर रामसिंह चला रहा था। ट्रक पलटते ही वो बाहर निकल गया। और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *