कोटा. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 25 साल बाद कोटा में आयोजित होने जा रही है। बैठक को लेकर शहर जिला भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहर जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने बताया कि 14 और 15 जून को डीसीएम रोड स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता भैरोसिंह शेखावत के राज्य के मुख्यमंत्री रहने के दौरान प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कोटा में आयोजित की गई थी, उसके बाद कोटा को अब ये अवसर मिल रहा है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी, कार्यसमिति सदस्य, जिलों के प्रभारी मौजूद रहेंगे। बैठक में केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर बुधवार को सांसद सीपी जोशी भी कोटा आ रहे हैं, जो जिला पदाधिकारियों व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।