कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर लूट की वारदात का महज 6 घंटे में खुलासा कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि थाना रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में 11 जुलाई को लूट की सूचना प्राप्त होने पर कालूराम वर्मा पुलिस उपाधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे।
फरियादी ने बताया कि मैं ट्रैक्टर लेकर अपने गांव जा रहा था, भदाना पहुंचा तो एक व्यक्ति गावड़ी तक जाने के बहाने से ट्रैक्टर में बैठ गया, जैसे ही नॉर्दन बाईपास पर पहुंचा तो उक्त व्यक्ति मेरे साथ हाथापाई करने लगा, मेरे मोबाइल छीनने लगा तो मैंने मेरा मोबाइल वापस ले लिया।
इसके बाद लुटेरा ट्रैक्टर जिस रास्ते पर गया उसी रास्ते पर प्राइवेट वाहन से मय टीम के लगातार पीछा करते हुए ट्रैक्टर लूटकर ले जाते हुए ट्रैक्टर सहित आरोपी गजानंद मीणा पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी ग्राम बृजनगर थाना किशनगंज बारां को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बदमाश के विरुद्ध पूर्व में कुल 15 प्रकरण दर्ज है जिसमें लूट, डकैती, चोरी, अवैध हथियार रखने व जानलेवा हमला सहित मारपीट के प्रकरण हैं।