- झालावाड़ जिले के सुनेल में हुई वारदात
सुनेल. सुनेल थाना क्षेत्र के सेमला गांव में एक नाबालिग बेटे ने गुरुवार देर रात को अपनी मां की हथौड़े के वार से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर के कमरे में रखे बक्से में बंद कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पति ने बताया कि गुरुवार को उसके बेटे का नाबालिग बेटे का जन्मदिन था।
वह अपना जन्मदिन अपने दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं होने के कारण उसने अपने घर में पाले जाने वाली बकरियों में से एक बकरी को पांच हजार रुपए बेच दी। बकरी बेचने की बात जब मां को पता चली तो वह नाराज हुई और बेटे से 5 हजार रुपए मांगे। लेकिन उसने जन्मदिन मनाने में पूरे पैसे खर्च कर दिए थे।
इस कारण दोनों के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर मां ने बेटे को पीट दिया इस पर गुस्साए बेटे ने अचानक कमरे में पड़े हुए हथौड़े से मां के सिर पर वार कर दिया। इससे वह अचेत होकर नीचे गिर गई। घटना का किसी को पता नहीं लगे इसके लिए उसने मां के शव को उठाकर घर पर रखे एक बड़े बक्से में बंद कर दिया। शाम को जब मृतका का पति घर पहुंचा और अपनी पत्नी को तलाशने लगा। घर के हालात से उसे वारदात के बारे में पता चला और उसने ग्रामीणों रिश्तेदारों को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची व मौका मुआयना किया। थानाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग लड़के को डिटेन कर लिया गया है।