किन्नर समाज ने एसपी को दिया ज्ञापन
झालावाड़. किन्नर समाज गादीपति मंजू आपा ने अपने शिष्यों एवं भाजपा महिला मोर्चा के साथ मिलकर एसपी ऋचा तोमर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कोटा से नकली एवं ठग गिरोह के किन्नरों के बढ़ते हुए आतंक को देख कर गादीपति मंजू आपा ने प्रशासन से अपील की है कि इसे रोका जाए।
मंजू आपा ने बताया कि कुछ किन्नर कोटा से झालावाड़ जिले में आकर जबरन घरों में घुसकर वसूली कर रहे रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले भी इस तरह की घटनाएं घटित हुई थी। आपा मंजू ने लोगों से अपील की है कि कोई भी इस समुदाय के लोग जो बाहर से आए हैं और बिना जान पहचान के हो उनसे सतर्क रहें।
साथ ही मंजू और इनकी शिष्य रानी नहीं आए तब तक इस तरह के गिरोह से सतर्क रहे। इस ज्ञापन में मंजू उनकी शिष्या रानी व रोशनी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता पांडे, झालरापाटन प्रधान भावना झाला, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री अश्विनी त्रिपाठी, महामंत्री ज्योति शर्मा व संतोष गुप्ता के साथ अन्य भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं उपस्थित रही।