सुनेल. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सलोतिया गांव के पास बोलेरो कैंपर व बाइक भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। थानाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुनेल की ओर से जा रहे बाइक सवार देवनगर निवासी दिनेश कुमार भील को झालरापाटन की ओर से आ रही बोलरो कैंपर ने सामने से टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार दिनेश कुमार भील (25) गिर गया व गंभीर घायल हो गया। सुनेल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय मे रैफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है।