नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को खेले गए मैच में भारत की बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हुई है। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और उसके बाद मैच को 5 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो गया है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 184 रनों का स्कोर बनाया। बारिश के बाद मैच शुरू होने पर टारगेट को अपडेट किया गया है। बांग्लादेश को अब 16 ओवर में 151 रन बनाने थे, लेकिन वह इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, अर्शदीप ने 14 ही दिए।