कीव/मास्को. यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को दस दिन बीत चुके हैं। आज इस युद्ध का 11वां दिन है। दसवें दिन रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन चंद घंटे बाद ही इसे खत्म भी कर दिया। इसके मायने यह हुए कि रूस अब यूक्रेन पर पहले की तरह हवाई और जमीनी हमले करने को तैयार है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन नहीं झुका, तो उसका नामोनिशान मिटा देंगे। जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हम आजादी के लिए लड़ेंगे और किसी के सामने नहीं झुकेंगे।
रूस के हमला बोलने की आशंका के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से फाइटर जेट देने की गुजारिश की थी। इसके जवाब में अमेरिका ने पोलैंड से उसके एफ-16 लड़ाकू जहाज यूक्रेन भेजने को कहा है। इधर यूक्रेन ने रूस के एक हेलिकॉप्टर को रॉकेट अटैक में मार गिराया है।