बीजिंग/ताइपे. चीन और ताइवान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अमरीकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान से लौटते ही चीन और एग्रेसिव हो गया है। गुरुवार से चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ताइवान के ईदगिर्द 6 इलाकों में सैन्य अभ्यास शुरू किया है। इस बीच, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि पीएलए ने ताइवान के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिमी तट के पास 11 डोंगफेंग बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं।
वहीं, ताइवान ने कहा कि हम जंग नहीं चाहते लेकिन इसके लिए तैयार रहेंगे। ताइवान आने-जाने वाली करीब 50 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। चीन ने इस मिलिट्री एक्सरसाइज को ‘लाइव फायरिंग’ नाम दिया है।
यह मिलिट्री ड्रिल ताइवानी तट स 16 किलोमीटर दूर की जा रही है। इसमें असली हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एक्सरसाइज 7 अगस्त तक चलेगी। चीन पहले यह ड्रिल ताइवान से करीब 100 किलोमीटर दूर करता था।