हैदराबाद. साउथ एक्टर महेश बाबू की मां श्री घट्टामनेनी इंदिरा देवी का सुबह 3-4 बजे के बीच निधन हो गया है। देर रात तबीयत गड़बड़ लगने पर परिवार के लोग इंदिरा देवी को हैदराबाद के AIG अस्पताल लेकर गए थे, जहां उन्हें वैंटिलेटर पर भी रखा गया, हालांकि उनका निधन अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुका था।
अंतिम दर्शन के लिए इंदिरा देवी का शव आज सुबह 9 बजे से पद्मालय स्टूडियो में रखा गया है, जहां करीबी लोग और फैंस भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार आज ही महाप्रस्थान, जुबली हिल्स, हैदराबाद में किया जाएगा। इंदिरा अपने घर में अकेली रहती थीं, हालांकि महेश बाबू और उनकी बहनें अकसर इंदिरा देवी से मिलने आया करते थे। मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार घर पहुंच चुका है।