मुंबई. कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहा है। बॉलीवुड में कई सेलेब्स एक के बाद कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ प्रिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपने और अपनी वाइफ के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। जॉन ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं 3 दिन पहले एक शख्स से मिला था, बाद में मुझे पता चला कि उसे कोरोना है। प्रिया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम लोग घर में क्वारनटीन हो गए हैं और हम किसी के भी कॉन्टैक्ट में नहीं आए हैं। जॉन अब्राहम ने आगे लिखा- हम दोनों को वैक्सीन लग चुकी हैं। हम हल्के सिम्टम्स एक्सपीरियंस कर रहे हैं। प्लीज सभी हेल्दी रहें और मास्क लगाएं।
कोरोना की चपेट में आ चुके हैं ये सेलेब्स
जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ से पहले कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। कुछ दिन पहले नोरा फतेही और मृणाल ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
इनसे पहले बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया। करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा जैसी बड़े स्टार्स भी कोरोना से इंफेक्टेड पाई जा जा चुकी हैं।