जयपुर. राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) सिविल जज कैडर-2021 की भर्ती परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें 120 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर वर्ग की अंजलि जानू ने 214 मार्क्स हासिल कर परीक्षा टॉप किया है।
जनरल कैटेगरी की देशना गोलेछा द्वितीय रही है, जिन्होंने 206.5 नम्बर स्कोर किए हैं। तीसरे टॉपर ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के महावीर सैनी रहे हैं, इनके 202.5 मार्क्स आए हैं।
हाईकोर्ट प्रशासन ने 20 से 27 अगस्त तक इंटरव्यू लेने के बाद मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी किया है। आरजेएस परीक्षा में कुल 120 पोस्ट में से 71 पर छात्राओं का चयन हुआ है। 49 पोस्ट पर छात्रों का चयन हुआ।