नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन एग्जाम 2022 Session 1 और 2 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। जेईई मेन 2022-21 अप्रैल के बजाय अब 20 जून से शुरू होगा। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का मंगलवार को आखिरी मौका था।
नई तारीखों के अनुसार सेशन 1 की परीक्षा अब 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27,28 और 29 जून 2022 आयोजित की जाएगी। वहीं सेशन 2 की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी।
JEE Main 2022 के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल, 2022 तक जारी किए जा सकते हैं। जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि एग्जाम एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इसके अनुसार, एडमिट कार्ड 15 अप्रैल तक जारी होने की उम्मीद है। एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप भी रिलीज़ कर दी जाएगी।
बता दें कि JEE Main 2022 का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही छात्र लगातार एग्जाम डेट्स में बदलाव की मांग उठा रहे थे। छात्रों ने सोशल मीडिया पर बताया था कि कुछ स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं JEE Main के पहले सेशन के साथ क्लैश हो रही हैं। इसी के चलते एग्जाम डेट्स को आगे बढ़ाया गया है।
इस साल मिलेंगे 2 बार एग्जाम के मौके
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 4 के बजाय 2 प्रयास मिलेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने केवल अप्रैल और मई में JEE परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट को देखते हुए जेईई मेन के लिए 4 अटेम्प्ट कर दिए गए थे। छात्र उम्मीद लगाए थे कि संभवत: इस वर्ष भी परीक्षा के लिए 4 अटेम्प्ट मिलेंगे। मगर NTA ने बचे हुए कम समय में केवल 2 बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।