नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) ने जेईई एडवांस्ड 2022 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार, 28 अगस्त 2022 को आयोजित हुई जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी प्रोविजनल आंसर-की चेक और डाउलोड कर सकते हैं। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
जेईई एडवांस 2022 आंसर की और रिस्पॉन्स शीट की मदद से उम्मीदवार अपना संभावित स्कोर कैल्कुलेट कर सकते हैं। उम्मीदवार 3 और 4 सितंबर 2022 तक जेईई एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति (अगर कोई है तो) दर्ज कर सकते हैं। आईआईटी बॉम्बे प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंस-की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा। फाइनल आंसर-की और जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा। प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।
How To Download JEE Advanced Answer Key 2022: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘JEE Advanced 2022 Answer Key link’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 4: जेईई एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
बता दें कि इस बार, जेईई-मेन के लगभग 2.62 लाख उम्मीदवारों ने जेईई-एडवांस्ड 2022 के लिए क्वालीफाई किया था, जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से आए, उसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना के हैं।