उदयपुर. उदयपुर के ओढ़ा में रेल्वे ब्रिज पर ब्लास्ट करने के मामले में एटीएस ने साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी स्थानीय ग्रामीण हैं। एटीएस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एटीएस—एसओजी ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है। अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने जमीन अधिग्रहण का पैसा नहीं मिलने को लेकर ब्लास्ट करने की बात कबूली है।
एटीएस एसओजी नक्सली घटना के एंगल से भी जांच कर रही थी, लेकिन अब पूरा मामला ही बदल गया है। स्थानीय ग्रामीण रेल्वे ब्रिज बनने के समय जमीन अधिग्रहण का पैसा नहीं मिलने से नाराज थे। जानकारी के अनुसार 12 नवंबर शनिवार की रात करीब 11 बजे उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया।