नई दिल्ली. श्रीनगर में दिए गए एक विवादित बयान को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पहुंची। इस बात लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा गया। कांग्रेस नेता दिल्ली पुलिस के इस एक्शन से बिफरे तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर फिर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सरकार को क्या लगता है राहुल गांधी डर जाएंगे? ये क्या हो रहा है। इस तरह से पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो गए हैं, वह (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए आ रही है. अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी।
कांग्रेस ने पुलिस के इस एक्शन को लेकर कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और राहुल गांधी ने महिलाओं को अपनी समस्याएं और दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया। हमारे सवालों से सरकार घबराई हुई है और उसकी ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे।
क्या हुआ राहुल के घर?
श्रीनगर में दिए बयान के बारे में पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंची। करीब 2 घंटे बाद स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा से राहुल मिले। घर से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमने राहुल गांधी से उनके बयान के संंबंध में जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने कुछ वक्त मांगा है और कहा कि वो जानकारी देंगे। राहुल का कहना था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वे बहुत सारे लोगों से मिले हैं। सारी कड़ियां जोड़ने में थोड़ा वक्त लगेगा। जरूरत पड़ी तो राहुल गांधी से आगे भी उनसे पूछताछ की जाएगी। उन्हें नोटिस दे दिया गया है।
यात्रा के दौरान राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में कहा था, ‘कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं। वे रो रही थीं और इमोशनल थीं। उनमें से कुछ ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है।’ पुलिस उन्हीं महिलाओं के बारे में जानकारी उनसे चाह रही है,ताकि महिलाओं को सुुरक्षा दी जा सके।